रायबरेली :ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के खरौली घाट से 14 सवारियां लेकर फतेहपुर जा रही नाव गंगा में डूब गई. आसपास के लोगों की मदद से नदी में डूबे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. नाव पर रखी गईं चार बाइकें नदीं में डूब गईं हैं.
जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पूरे तीर खरौली घाट पर बुधवार दोपहर एक नाव पर 14 सवारियां सवार हुईं. नाव पर चार बाइकें भी लादी गईं. इसके बाद नाव फतेहपुर के लिए चलने लगी. कुछ दूर जाने पर नाव नदी के पुल के पिलर से टकराकर असंतुलित होकर पलट गई. इससे नाविक समेत 15 लोग गंगा में डूब गए. चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. सभी सवारियों को नदी के किनारे तक सुरक्षित पहुंचा दिया.