रायबरेली: जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अधीराबाद गांव में सोमवार देर रात उस समय हड़कम्प मच गया. जब गांव निवासी दो पक्ष जमीनी विवाद में एक दूसरे के सामने आ गए. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों ने लाठी डंडे निकाल कर एक दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों पक्षो में जमकर हुई मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जंहा 4 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, कई घायल - रायबरेली ताजा खबर
रायबरेली की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अधीराबाद गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने लाठी डंडे निकाल कर एक दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों पक्षो में जमकर हुई मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अधीराबाद गांव निवासी झूरी व कल्पना का घर एक दूसरे के पड़ोस में है. दोनों के परिवारों के बीच में खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. सोमवार देर रात खेत में पानी जाने व घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर दोंनो पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए. पहले तो कहा सुनी हुई उसके बाद देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे. खूनी संघर्ष के दौरान 7 लोग लहूलुहान हो गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जंहा मौजूद चिकित्सक ने झूरी, कल्पना, संजीत और संजय की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
लालगंज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि दोनों पक्षों के लोग नशे में थे और इनमें पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था. मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भिजवा दिया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.