रायबरेलीः डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना मजरे नरसंवा गांव में बुधवार को खेत में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव निवासी गज्जू के तौर पर हुई. मृतक अपने खेतों की रखवाली के लिए रात में खेतों में ही रुकता था. ग्रामीणों ने उसका शव देख परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डलमऊ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में एक युवक का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. शव के सिर व गर्दन पर चोट के निशान थे. आसपास खून बिखरा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के पिता पंचू की तहरीर पर मृतक की पत्नी व एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि गज्जू व उसकी पत्नी बिटाना का एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था. वो लड़कर अपने जीजा के यंहा चली गई थी.