रायबरेली:जनपद में कोरोना महामारी के बीच खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिकारियों के लचर रवैये के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया. शनिवार को प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान वे मुख्य विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए.
हंगामा बढ़ता देख तत्काल मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और जिलाधिकारी से उनकी मुलाकात कराई.
इसे भी पढ़ें-यूपी में एक दिन में कोरोना से 303 मरीजों ने तोड़ा दम
आइसोलेट संक्रमितों को नहीं मिल रहा ऑक्सीजन
बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई का आरोप है कि कोरोना के नोडल अधिकारी बनाए गए जिले के सीडीओ अभिषेक गोयल उनका फोन नहीं उठाते और अगर रिसीव कर लेते हैं तो बिना बात सुने फोन काट देते हैं. इसके अलावा होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. एल-2 व एल-3 अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं. अपर जिलाधिकारी और डीएम ने उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. तब भाजपाइयों ने अपना धरना समाप्त किया.