उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना - Rahul Gandhi

भाजपा सांसद स्मृति इरानी दो दिन से अमेठी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने सलोन विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 4:18 PM IST

भाजपा सांसद स्मृति इरानी ने रायबरेली के सलोन में लोगों की समस्याएं सुनीं.

रायबरेली: भाजपा सांसद स्मृति इरानी दो दिन से अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में हैं और लोगों की समस्याओं को सुन रही हैं. मंगलवार को स्मृति इरानी रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा क्षेत्र में गईं. सलोन रायबरेली जनपद में आता है लेकिन यह अमेठी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां लोगों की समस्याएं सुनते-सुनते मीडिया से बात करने के दौरान भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

कहा कि अभी तक अमेठी में ऐसा कोई सांसद नहीं हुआ जो ग्रामसभा स्तर या बूथ स्तर तक ग्रामीणों के बीच पहुंचा हो और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार व प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करती हूं जिन्होंने सलोन व अमेठी की जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया. इस दौरान एक महिला फरियाद लेकर आई और भीषण गर्मी में किसी तरह भीड़ को चीरती हुई स्मृति इरानी तक पहुंच गई. वहां पहुंचते ही महिला अपनी समस्या भूल गई और भाजपा सांसद के साथ सेल्फी लेने में मशगूल हो गई.

यही नहीं, एक महिला दो बार सांसद के पास पहुंची. जब दूसरी बार महिला स्मृति इरानी के पास पहुंची तो उन्होंने बड़े प्यार से उनके गाल पर चिकोटी काटकर समझाया. जिस पर महिला खिलखिलाकर हंसते हुए वहां से चली गई. स्मृति इरानी इन दिनों लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा में लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम कर रही हैं. मंगलवार को डीह ब्लॉक के टेकारी दांदू से जनसंवाद कार्यक्रम शुरू कर डीह कस्बे पहुंचीं तो यहां बीज भंडार प्रांगण में फरियादी उनका इंतजार करते मिले.

स्मृति इरानी यहां न केवल एक-एक फरियादी से मिलीं बल्कि उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देशित भी किया. स्मृति इरानी ने कहा कि वह 2014 से लगातार अमेठी के लोगों से मिलती आ रही हूं. 2019 से सतत तौर पर वह बूथ स्तर तक पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने का प्रयास कर रही हैं. अमेठी के इतिहास में शायद मैं पहली सांसद हूं जो सरकार आपके द्वार की परिकल्पना को साकार करते हुए ग्रामीणों के पास तक पहुंचती हूं.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जिला संगठन को मजबूत करेगी भाजपा! जानिए क्या है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details