उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के 'डंडामार' वाले बयान पर भाजपाईयों में रोष, एसपी को दिया प्रार्थनापत्र - अमर्यादित बयान

रायबरेली के बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर डंडामार वाले बयान को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने देश के पीएम के लिए अमर्यादित बयान दिया है इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

etv bharat
बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 7, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः कांग्रेस के गढ़ में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब राहुल गांधी के खिलाफ भाजपाइयों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए. बीजेपी नेताओं ने एसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर डंडामार वाले बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. वहीं एसपी ने मामले में विधिक परामर्श लेने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे एसपी कार्यालय.

राहुल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे एसपी कार्यलय
बीजेपी के कुछ नेता शुक्रवार को हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एसपी से एफआईआर दर्ज करने के बात कही. बीजेपी के नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को डंडे से मारने और घर से न निकलने की बात कही है, इससे आहत होकर हम लोग राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः-राहुल पर मोदी का पलटवार, कहा- 'लोगों का आर्शीवाद, डंडे का असर नहीं होगा'

बीजेपी के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा एक प्रार्थना पत्र मिला है, जो भी मामला है उसपर विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-नित्यानन्द रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details