उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच चौराहे पर भाजपा नेता ने ई रिक्शा चालक को लात-घूंसों से पीटा, देखें VIDEO - रायबरेली में बैटरी रिक्शा चालक की पिटाई

रायबरेली जिले में भाजपा नेता का बैटरी रिक्शा चालक को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का राग अलाप रही है.

etv bharat
भाजपा नेता का वायरल वीडियो

By

Published : Dec 7, 2022, 9:09 AM IST

रायबरेलीःजिले में भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेंएक स्कार्पियो सवार भरे चौराहे पर अपनी गाड़ी से उतर कर एक बैटरी रिक्शा चालक को लात घूंसों से पीटने लगता है. इस दौरान चौराहे पर जाम लग जाता है. इसी बीच भीड़ में मौजूद किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का राग अलाप रही है.

भाजपा नेता का वायरल वीडियो

मंगलवार शाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें एक लग्जरी गाड़ी जिसकी नंबर प्लेट पर भाजपा का भगवा रंग साफ दिख रहा था. शहर कोतवाली के खालसा चौक पर अचानक से रुक जाती है और उससे नेता की ड्रेस में एक व्यक्ति तमतमाते हुए उतरता है और एक बैटरी चालित रिक्शा चालक पर थप्पड़ों और घूंसों की बरसात कर देता है. लोग जब तक समझते तब तक चालक पिट चुका होता है और चौराहे पर जाम लग जाता है. पीटने वाला व्यक्ति भाजपा नेता धनंजय सिंह बताया जा रहा है.

पढ़ेंः पत्नी को प्रधान के साथ देखकर पति ने खोया आपा, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details