उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बीजेपी की जिला इकाई कर रही 'मोदी किट' राहत सामग्री का वितरण

यूपी रायबरेली में बीजेपी जिला इकाई कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में लगातार लोगों की मदद कर रही है. इस दौरान रोजाना 2 हजार परिवारों को लंच पैकेट के साथ मोदी किट के नाम से राहत सामग्री वितरित कर रही है.

ration distribution
राशन वितरण

By

Published : Apr 10, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को हज़ारों की संख्या में लंच पैकेट के वितरण के अलावा मोदी किट भी बांट रही है.

पीएम मोदी ने बीते दिनों भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील करते हुए लॉकडाउन के अवसर पर सभी जरुरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने की बात कही थी. उसके बाद से ही स्थानीय इकाई इस दिशा में विशेष प्रयास करती दिख रही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष राम देव पाल ने बताया कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मुश्किलें कम करने का प्रयास बीजेपी का हर कार्यकर्ता कर रहा है. पीएम मोदी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुस्तैदी से लोगों की मदद में लगे हैं और कोरोना से सचेत रहकर राहत सामग्री का वितरण अनवरत जारी है.

प्रतिदिन 2 हजार परिवारों के लिए लंच पैकेट का वितरण करने के अलावा मोदी किट के नाम से राहत सामग्री को भी बांटा जा रहा है. खास बात यह है कि इसमें राशन के अलावा सैनेटाइजर और मास्क भी दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details