उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे, दोबारा गुंडो को जेल में सड़ायेंगे- ब्रजेश पाठक - UP Chunav 2022

आज ऊंचाहार विधानसभा (Unchahar Vidhan Sabha) से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराने के लिए प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य (Amarpal Maurya Unchahar) कबीना मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एक बड़ा हुजूम देखने को भी मिला.

ETV BHARAT
अमरपाल मौर्य और ब्रजेश पाठक

By

Published : Feb 3, 2022, 4:16 PM IST

रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा (Unchahar Vidhan Sabha) से भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य (Amarpal Maurya Unchahar) आज नामांकन कराने के लिए काबीना मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. नामांकन के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पाठक ने कहा कि प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले उत्तर प्रदेश की जनता के लगने की बात कही. वही दूसरे दलों के लोगों के सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी वर्करों को टिकट दिया है. हमारे द्वारा प्रदेश में निकाली गई यात्रा में हमें सभी वर्गों का आशीर्वाद मिला है.

आज ऊंचाहार से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराने के लिए प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्या, कबीना मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एक बड़ा हुजूम देखने को भी मिला. वहीं नामंकन के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस देश में टिटनेस व पोलियो का टीका सौ साल में आया. वही हमारी सरकार में कोरोना का टीका सबसे पहले लग गया.

ब्रजेश पाठक

ब्रजेश पाठक ने आयातित लोगों को टिकट देने के मुद्दे पर कहा कि हमने अपनी पार्टी में जिताऊ लोगों को टिकट दिया है. हमने प्रदेश में जमकर काम किया है और हमारी सरकार प्रचंड रूप से आएगी. साथ ही प्रदेश में राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर कहा कि ये गलत है कोई कहता है हिन्दूओं को देख लेंगे, कोई गर्मी निकालने की बात कहता है. ये गलत है ये लोकतंत्र है सभी का सम्मान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022: तीन गुना तक बढ़ गई अभिषेक मिश्र की सम्पत्ति, जानें कितनी है बृजेश पाठक और गोपालजी की प्रॉपर्टी

वही सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमला होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और जब हमारी सरकार आएगी तो हम दोबारा गुंडों को जेल में सड़ायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details