रायबरेली:नमामि गंगे के तहत गंगा के आस-पास की जगहों को विकसित किए जाने के मकसद से अब जिले में भी बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा. शासन द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद जिले के वन विभाग ने पहल करते हुए डलमऊ में जोहवा नटकी झील से लगी हुई भूमि पर इस पार्क को विकसित किया जाएगा. मेट्रोपोलिटन और बड़े शहरों की तर्ज पर अब जिले में भी विकसित होने वाले इस बायो डायवर्सिटी पार्क को पर्यटन के केंद्र के रुप में भी विकसित किया जाएगा.
जिले में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क
- जिले में वन विभाग ने नमामि गंगे के तहत गंगा के आसपास की जगहों को विकसित करने के लिए बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा.
- वन विभाग का दावा है कि स्थानीय प्रजाति के पेड़-पौधों के साथ कुछ विशेष प्रजाति के पेड़ों के सघन वृक्षारोपण भी किया जाएगा.
- पार्क के अंदर ही मियावाकी हेतु छोटे क्षेत्र चयनित करके उन्हें भी खास तरह से विकसित करने के साथ विभिन्न जल स्त्रोतों को भी विकसित करने का लक्ष्य है.
- गंगा के तट में होने के कारण इस पूरे स्थल को प्रकृति व पर्यावरण को ध्यान में रखकर मनोरम स्थल बनाने की मंशा है.
- जिला स्तरीय टूरिस्ट स्पॉट के रुप मे इसको स्थापित किया जाएगा.
- वन विभाग ने स्थलीय निरक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.