उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के दौरे से पहले भगवा हुआ रायबरेली का जिला अस्पताल, चादरों पर भी चढ़ा रंग - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रायबरेली दौरा आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली जाने वाले हैं. ऐसे में उनके दौरे से पहले जिला अस्पताल में मरीजों की बेड शीट को बदल दिया गया है. इस बेड शीट में भगवा रंग की छाप देखने को मिल रही है. बता दें कि सीएम योगी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली जा रहे हैं.

जिला अस्पताल रायबरेली.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: सीएम योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली दौरे पर जाने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन किस तरह का दबाव में है, इसकी बानगी मात्र जिला चिकित्सालय में मरीजों के बेड पर बिछे चादर का रंग देखकर लगाया जा सकता है.

भगवामय हुआ रायबरेली का जिला अस्पताल.

रायबरेली जिला अस्पताल में आमतौर पर सफेद रंग की चादर ही मरीजों को बिछाने के लिए प्रयोग में लाई जाती थी, लेकिन सीएम के दौरे को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड से लेकर ज्यादातर वार्डों की बेड शीट पर अब भगवा रंग देखा जा सकता है.

बता दें कि सीएम योगी एक निजी संस्था के आमंत्रण पर रायबरेली का दौरा कर रहे हैं. फिलहाल सचिवालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का जिला चिकित्सालय में निरीक्षण का कोई कार्यक्रम नहीं है. इसके बावजूद प्रशासन अपनी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है.

यही वजह है कि स्वास्थ्य और चिकित्सा महकमे को सख्त निर्देश देकर सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है. इस बाबत जब जिला चिकित्सालय के अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होनें सीएम के दौरे को लेकर बैठक का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details