रायबरेली: सीएम योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली दौरे पर जाने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन किस तरह का दबाव में है, इसकी बानगी मात्र जिला चिकित्सालय में मरीजों के बेड पर बिछे चादर का रंग देखकर लगाया जा सकता है.
भगवामय हुआ रायबरेली का जिला अस्पताल. रायबरेली जिला अस्पताल में आमतौर पर सफेद रंग की चादर ही मरीजों को बिछाने के लिए प्रयोग में लाई जाती थी, लेकिन सीएम के दौरे को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड से लेकर ज्यादातर वार्डों की बेड शीट पर अब भगवा रंग देखा जा सकता है.
बता दें कि सीएम योगी एक निजी संस्था के आमंत्रण पर रायबरेली का दौरा कर रहे हैं. फिलहाल सचिवालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का जिला चिकित्सालय में निरीक्षण का कोई कार्यक्रम नहीं है. इसके बावजूद प्रशासन अपनी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है.
यही वजह है कि स्वास्थ्य और चिकित्सा महकमे को सख्त निर्देश देकर सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है. इस बाबत जब जिला चिकित्सालय के अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होनें सीएम के दौरे को लेकर बैठक का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.