रायबरेलीःजेल से बाहर आने के बाद अब सजायाफ्ता महिलायें ब्यूटी पार्लर खोल कर अपने जीवन को सुगम व संपन्नता के साथ जी सकती हैं. इसके लिए रायबरेली जिला जेल में महिला बंदियों को स्वालंबी बनाने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा ब्यूटीशियन के गुर सिखाए जा रहे हैं. महिला बंदियों ने भी उत्साह के साथ इस कोर्स में दिलचस्पी दिखाई है. इस दौरान 30 बंदियों के दो बैचों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है.
तस्वीरों में दिख रही ये इमारत रायबरेली की जिला जेल है. जहां हाल ही में 6 जुलाई को जेल अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया. जिसे 9 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें महिला बंदियों को जेल से निकलने के बाद एक अच्छा जीवन देने के लिए एक प्रेरित किया जाएगा. वीडियो में दिख रहा ये नजारा किसी बाजार के ब्यूटी पार्लर का नहीं है. ये पहली नजर में दिखता ब्यूटी पार्लर जिला जेल में चल रहा है. ये पार्लर सजने संवरने के लिए नहीं बल्कि जेल में विभिन्न अपराधो में सजा काट रही महिला बंदियों को जेल से निकलने के बाद एक बेहतर जीवन गुजारने के लिए ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देने के लिए एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा शुरू किया गया प्रशिक्षण है.