उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमएस की वाहन में लगे बैनर और झंडे से अस्पताल परिसर में गहमा गहमी, पढ़ें पूरी खबर - डॉ. रेणु चौधरी

रायबरेली की महिला अस्पताल की सीएमएस ज्वॉइनिंग के लिए आते ही चर्चा का विषय बन गया. कल देर शाम को शासन ने अस्पताल को सीएमएस के तौर पर डॉ. नीता साहू को तैनाती दी. वे अपने निजी वाहन से पहुंची तो उनकी गाड़ी में सत्ताधारी दल का झंडा व बैनर लगा हुआ था.

ईटीवी भारत
सीएमएस की वाहन में लगे बैनर और झंडा से गर्म हुआ अस्पताल परिसर

By

Published : Jan 9, 2022, 10:47 PM IST

रायबरेली: रायबरेली की महिला अस्पताल की सीएमएस ज्वॉइनिंग के लिए आते ही चर्चा का विषय बन गया, कारण यह था कि वो जिस वाहन से वह आई थीं. उस गाड़ी में बीजेपी का झंडा व बैनर लगा हुआ था. लोगों की निगाह जैसे ही इन पर पड़ी वंहा कानाफूंसी शुरू हो गई, जो कि अस्पताल से निकल कर शहर तक जोर पकड़ने लगी. क्योंकि उस गाड़ी का वीडियो बनाकर किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, रायबरेली का महिला जिला अस्पताल लंबे समय से परमानेंट अधीक्षिका के बिना चल रहा था और यही की डॉ. रेणु चौधरी (Dr. Renu Choudhary) लम्बे समय तक प्रभारी अधीक्षिका के तौर पर इस जिम्मेदारी को निभाती रही.

इसे भी पढ़ेंःजिला महिला अस्पताल को प्रदेश में मिला पहला स्थान, सीएमएस होगी सम्मानित

कल देर शाम को शासन ने अस्पताल को सीएमएस के तौर पर डॉ. नीता साहू को तैनाती दी. रविवार की दोपहर डॉ. साहू ज्वॉइनिंग के लिए अपने निजी वाहन से पहुंची तो उनकी गाड़ी में सत्ताधारी दल का झंडा व बैनर पर निगाहें पड़ते ही अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. विभागीय कर्मियों से लेकर आम आदमी में ये झंडा व बैनर की काना -फूंसी होने लगी. जो काफी देर रात तक जारी रहा. वहीं, वायरल वीडियो पर जब डॉ. नीता साहू से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क ही नहीं हो पाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details