उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को बैंक देंगे क्रेडिट कार्ड - किसान सम्मान निधि योजना किसान सम्मान निधि योजना

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे. 15 दिन के मिशन मोड अभियान के तहत उन सभी को सुविधा का लाभ दिया जाएगा जो केसीसी धारक नहीं हैं.

etv bharat
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: भारत सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार मिशन मोड कार्यक्रम के तहत 8 से 23 फरवरी 2020 के बीच 15 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने के मकसद से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड.

लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड देने की तैयारी
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विजय शर्मा शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए थे. एलडीएम विजय शर्मा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक पन्ने का फॉर्म और खसरा खतौनी के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर ऋण का लाभ लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर बनावा सकते हैं कार्ड
किसान जो पहले से केसीसी कार्ड धारक हैं वह अपनी लिमिट बढ़वाने अथवा निष्क्रिय खाता धारकों से उसको पुनः सक्रिय करने के लिए भी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसानों को पशुपालन- मत्स्य पालन के लिए भी प्रोत्साहित कर जरूरत के अनुसार आर्थिक मदद देने की बात कही जा रही है.

एलडीएम विजय शर्मा दावा करते हैं कि जनपद के सभी बैंकों को शासनादेश की कॉपी समेत इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं. फिलहाल सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनपद में करीब एक लाख से ज्यादा ऐसे किसान हैं जो योजना के तहत लाभार्थी हैं पर फिलहाल केसीसी धारक नहीं हैं. ऐसे किसानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें 15 दिन के मिशन मोड अभियान के तहत सुविधा का लाभ दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड.

बदायूं: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा 8 फरवरी 2020 से किसान क्रेडिट योजना शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की सुविधा के लिए लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना है. किसानों को सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए 8 फरवरी से 23 फरवरी तक 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो का आज होगा औपचारिक समापन, जनता के लिए खुलेंगे दो दिन दरवाजे

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details