रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बुधवार को बदमाशों ने खाकी को चुनौती (The miscreants challenged Khaki) देते हुए सुबह बैंक अधिकारी को उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद जांच में जुट गई है.
मृतक रायबरेली के डीह ब्लॉक की बैंक में कार्यरत था और मिल एरिया थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रहता था. उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला. सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग कैद हुए हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी जय प्रकाश पाल डीह विकास खंड की बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के पद पर कार्यरत थे.
इसे भी पढ़ें - गृह कलेश में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप