उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया कृषि ऋण शिविर का आयोजन - किसान क्रेडिट कार्ड

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के अग्रणी बैंक बॉब ने आज शहर में किसान ऋण शिविर का आयोजन किया. वहीं भारी संख्या में किसानों के बीच केसीसी वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम में शिरकत रहे बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी पीएस जय कुमार ने 3-4 जिले के किसानों को सम्मानित भी किया.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते बॉब एमडी पीएस जय कुमार

By

Published : Aug 9, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में किसान ऋण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के साथ सरस्वती वंदना से हुआ. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बैंक के एमडी पीएस जय कुमार ने पीएम मोदी द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की खूबियां गिनाई.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते बॉब एमडी पीएस जय कुमार

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसान ऋण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉब के एमडी पीएस जय कुमार ने बताया कि देश मे नई ग्रामीण क्रांति लाने के लिए बॉब पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
  • एमडी ने बैंक कर्मियों को आह्वान किया कि ग्रामीण भारत की वित्तीय आवश्यकता को पहचाने और सहयोग दें.
  • कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहयोग से किसानों के लिए मृदा परीक्षण,खाद व बीज के स्टाल भी लगाएं गए थे.

कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बैंक के महाप्रबंधक व उत्तर प्रदेश के प्रभारी रामजस यादव ने बैंक की तमाम वित्तीय योजनाओं का जिक्र करने के साथ उपभोक्ताओं की जरुरतों को पूरा करने पर जोर देने की बात कही. साथ ही जनपद के विकास में बॉब द्वारा उठाएं जा रहे विशेष प्रयासों पर भी प्रकाश डाला.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details