उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में काम कर रहा बैंक ऑफ बड़ौदा - ऑफ बड़ौदा सीईओ पीएस जया कुमार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली दौरे पर पहुंचे बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख व मैनेजिंग डायरेक्टर पीएस जया कुमार ने ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान दावा किया कि किसानों की दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार रूप देने में बैंक की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में काम कर रहा बैंक ऑफ बड़ौदा.

By

Published : Aug 9, 2019, 4:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः जिले में गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी पीएस जया कुमार दौरे पर थे. बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख व मैनेजिंग डायरेक्टर पीएस जया कुमार ने ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान दावा किया कि किसानों की दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार रूप देने में बैंक की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते पीएस जया कुमार.

मेगा प्रोजेक्ट्स का यूपी में दिखेगा असर
बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी ने बताया कि सूबे में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट समेत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनधन योजना, फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाओं के जरिए विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. यूपी में बड़ी इंडस्ट्रीज का फिलहाल अभाव है, लेकिन सर्विस अच्छा होने की वजह से विकास की रफ्तार ने तेजी पकड़ी है. साथ ही इन्वेस्टर समिट के जरिए कई बड़े मेगा प्रोजेक्ट्स ने उत्तर प्रदेश का रुख किया है, जिसके सकारात्मक परिणामों का असर भी जल्द ही देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ेंः- रायबरेली बना रोजगार का केंद्र, कौशल विकास से गुर सीख रहे युवा

विलय के बाद ग्राहकों के बीच नहीं है कोई संशय
विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए विलय के बाद ग्राहकों के बीच संशय बरकार होने के सवाल पर एमडी ने कहा कि तीनों बैंकों के एम्प्लाइज के बीच रोटेशनल पॉलिसी की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इस पहल से विलय की प्रक्रिया को नई मजबूती मिलेगी. वैसे अभी तक ग्राहकों के बीच संशय की कोई शिकायत नहीं मिली है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details