रायबरेलीः जिले में गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी पीएस जया कुमार दौरे पर थे. बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख व मैनेजिंग डायरेक्टर पीएस जया कुमार ने ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान दावा किया कि किसानों की दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार रूप देने में बैंक की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
मेगा प्रोजेक्ट्स का यूपी में दिखेगा असर
बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी ने बताया कि सूबे में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट समेत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनधन योजना, फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाओं के जरिए विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. यूपी में बड़ी इंडस्ट्रीज का फिलहाल अभाव है, लेकिन सर्विस अच्छा होने की वजह से विकास की रफ्तार ने तेजी पकड़ी है. साथ ही इन्वेस्टर समिट के जरिए कई बड़े मेगा प्रोजेक्ट्स ने उत्तर प्रदेश का रुख किया है, जिसके सकारात्मक परिणामों का असर भी जल्द ही देखने को मिलेगा.