रायबरेलीः जनपद के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध जमीनी जंग का बिगुल फूंकते हुए जन जागरण अभियान की शुरुआत की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शुरू की गई इस पहल का मकसद आम लोगों के मध्य 'सामाजिक चेतना' लेकर आना है. बैंक के अधिकारियों का दावा है कि लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया जाएगा.
रायबरेली: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बॉब की पहल, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक - एनवायरनमेंट फ्रेंडली कैरी बैग का वितरण
यूपी के रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. इसका मकसद लोगों के मध्य सामाजिक चेतना लाना है. इस दौरान बैंक के कर्मचारियों ने 10 हजार थैलों का वितरण किया.
पढ़ें-रायबरेली: भारी बारिश के कारण पानी-पानी हुआ सिंचाई विभाग का आवासीय परिसर
बांटे 10 हजार थैले
क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्रा ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ शुरू की गई इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नई पहल की शुरुआत की गई है. पर्यावरण के लिए अभिशाप का रुप ले चुकी पॉलिथीन की जगह 'एनवायरनमेंट फ्रेंडली' कैरी बैग का वितरण किया गया. शहर के मार्केट क्षेत्र में माध्यम वर्ग की कई प्रकार की दुकानों में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने निशुल्क 10 हजार थैलों का वितरण किया. 3 दिवसीय इस जागरूकता कार्यक्रम में विशेषतौर पर छोटे और पटरी दुकानदारों के बीच इस अभियान को ले जाने पर बैंक जोर देगा.