रायबरेलीः जनपद के अग्रणी बैंकिंग संस्थान बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 112वें स्थापना दिवस के अवसर पर खास तरीके से मनाने का मन बनाया है. सरकार द्वारा विजया बैंक व देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर के निर्णय के बाद बॉब (बैंक ऑफ बड़ोदा) का यह पहला स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
रायबरेली: बुजुर्गों को सम्मानित करके बैंक ऑफ बड़ौदा मनाएगा स्थापना दिवस - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देश की अग्रणी बैंकिंग संस्थान बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 112वां स्थापना दिवस खास तरीके से मनाने का मन बनाया है. इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के साथ उनके हाथों पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा का 112वां स्थापना दिवस
क्या कहा क्षेत्रीय प्रबंधक ने-
- स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- इस अवसर पर 112 बुजुर्गों को सम्मानित करने के साथ उनके हाथों से पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिया जाएगा.
- रायबरेली रीजन पूरे बैंकिंग मंडल में सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.
- 19 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा अपने रिटायर्ड स्थानीय एम्प्लॉईज के लिए विशेष हेल्थ कैम्प का भी आयोजन करेगा.
- साथ ही जनपद के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित करेगा.
- 20 जुलाई को बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरुकता मिशन से जोड़ने के साथ अनाथालय में वस्त्र वितरण व भोजन वितरण किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST