उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान के बाद मतदाता ने बैलेट पेपर सोशल मीडिया पर किया वायरल, जांच शुरू - रायबरेली न्यूज

उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज द्वितीय चरण का मतदान प्रदेश के 20 जिलों में किया जा रहा है. दूसरी तरफ जिले में प्रथम चरण के मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया, जो दो दिनों से क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. अब इसकी पुलिस जांच कर रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 19, 2021, 11:55 AM IST

रायबरेली :प्रदेश के 20 जिलों में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन इस बीच जिले में प्रथम चरण के मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जो वायरल होने के बाद दो दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने सोशल मीडिया से ही जिले के पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच थाना प्रभारी को सौंप दी है.

इसे भी पढे़- पंचायत चुनाव 2021: मुलायम सिंह यादव के परिवार ने डाला वोट

दरअसल, जिले में 15 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान किया गया था. आरोप के अनुसार, जिले की सलोन तहसील के डीह विकास खंड के अंटावा प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर मतदान करने गए पवन कुमार ने मतदान के बाद बैलेट पेपरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो कि वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गई. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीह थानाध्यक्ष को सौंप दी और रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया. जांच कर रहे डीह थाना प्रभारी राकेश यादव से मामले के विषय में जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, जल्द ही जांच की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी.

आप को बता दें कि मतदान की प्रक्रिया पूर्णता गोपनीय है. अगर मतदान के बाद इसको कोई सार्वजनिक करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details