रायबरेली:राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को लेकर जिले में भी कई आयोजन किए गए. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन परिसर में सभी को मतदाता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की रैली को रवाना किया. स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में शहर के तमाम स्कूलों के बच्चे इस रैली में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान लोकतंत्र मतदान और मतदाता की महत्ता के स्लोगन भी स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे थे.
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
- शनिवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने डीएम शुभ्रा सक्सेना पहुंचीं.
- जिलाधिकारी के आने के बाद परिसर में मौजूद समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
- शपथ ग्रहण के बाद स्कूली बच्चों की स्काउट एंड गाइड के तहत जागरूकता रैली का कार्यक्रम तय था.
- इसे जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.