उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने अधिकारियों को दिलाई शपथ - रायबरेली खबर

यूपी के रायबरेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर जिले में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद डीएम ने समस्त विभागीय अधिकारियों को शपथ दिलाई. डीएम ने स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

etv bharat
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Jan 25, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को लेकर जिले में भी कई आयोजन किए गए. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन परिसर में सभी को मतदाता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की रैली को रवाना किया. स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में शहर के तमाम स्कूलों के बच्चे इस रैली में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान लोकतंत्र मतदान और मतदाता की महत्ता के स्लोगन भी स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे थे.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
  • शनिवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने डीएम शुभ्रा सक्सेना पहुंचीं.
  • जिलाधिकारी के आने के बाद परिसर में मौजूद समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
  • शपथ ग्रहण के बाद स्कूली बच्चों की स्काउट एंड गाइड के तहत जागरूकता रैली का कार्यक्रम तय था.
  • इसे जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें- CAA के विरोध पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्या, अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जाकर संपन्न होगी. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र में मतदाताओं की योगदान को उजागर करते हुए विभिन्न तख्तियां और बोर्ड बैनर का भी प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details