रायबरेली: कानपुर के चौबेपुर में गुरुवार देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इन शहीद पुलिसकर्मियों में शामिल सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव रायबरेली जनपद के रहने वाले थे, जिनकी तैनाती कानपुर के शिवराजपुर थाने में बतौर एसओ के पद पर थी. जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के वनपुरवा गांव के मूल निवासी महेश चंद्र यादव के गांव में उनकी शहादत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया. इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई. शहीद के घर पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनके परिजनों से बातचीत की.
कानपुर हत्याकांड में रायबरेली के शहीद महेश चंद्र यादव के घर पसरा सन्नाटा - रायबरेली समाचार
यूपी के कानपुर जिले में शातिर अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हैं. वहीं इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. शहीदों में शामिल रायबरेली निवासी सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव के घर मातम पसरा हुआ है.
शहीद सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव के परिजनों का हाल बेहाल.
ईटीवी भारत से बातचीत में एसआई महेश यादव के चचेरे भाई लोकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही अपने चाचा की तेरहवीं में भाईसाहब गांव आए थे. गांव से उन्हें बेहद लगाव था. उन्हें जब भी मौका मिलता था, वे गांव जरुर आते थे. लोकेश ने आगे बताया कि परिवार और गांव वाले उनके व्यवहार के कायल थे. उनकी पढ़ाई पास के ही पूरे पांडेय के जनता इंटर कॉलेज से हुई थी. वह अपने मिलनसार स्वभाव से हर किसी को अपना मुरीद बना लेते थे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST