उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानदेय बढ़ाने को लेकर आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन - raebareli news in hindi

रायबरेली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में जिले की सैकड़ों आशा बहुओं ने मानदेय के भुगतान व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया.

मानदेय बढ़ाने को लेकर आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन
मानदेय बढ़ाने को लेकर आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 19, 2021, 5:08 PM IST

रायबरेली: गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले की सैकड़ों आशा बहुओं ने मानदेय के भुगतान व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया. प्रदर्शन कर रहीं आशा बहुओं का कहना था कि उनसे 24 घंटे का काम लिया जाता है और मानदेय सिर्फ दो हजार दिया जाता है, जो कि किराये में ही खर्च हो जाता है. उनका मानदेय 18 हजार रुपये किया जाए.

दरअसल, गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जिले की आशा बहुओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और बकाया मानदेय के भुगतान व मानदेय बढ़ाने की मांग से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया.

आशा बहुओं का कहना था कि काम के अनुरूप उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है. दिन-रात काम के बावजूद उन्हें दो हजार रुपये मानदेय मिलता है. उन्होंने 18 हजार रुपये मानदेय देने की बात कही. आशा बहुओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details