उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः टोलकर्मी कर रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था

रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल पर प्रवासी श्रमिकों को टोलकर्मी भोजन-पानी उपलब्ध करा रहे हैं. जो श्रमिक दूसरी जगह जा रहे हैं उनके लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है.

reabareli news
टोल पर श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था

By

Published : May 18, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः जिले के बछरांवा के पास टोल कर्मियों ने आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से टोल प्लाजा के पास एक टेंट लगवाया है. टोलकर्मी ने यहां से गुजर रहे प्रवासी श्रमिकों को भोजन व पानी के साथ ही बच्चों के लिए दूध व फलों की व्यवस्था कर रहे हैं. श्रमिकों को बसों से उनके गंतव्य के लिए भी रवाना किया जा रहा है.

रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरांवा कस्बे के पास एनएचआई का टोल प्लाजा है. लखनऊ और प्रयागराज से हजारों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है. लॉकडाउन के चलते इस समय यहां से प्रवासी श्रमिकों का आने का सिलसिला जारी है. इन श्रमिकों को भूखे पेट यहां से न जाना पड़े इसके लिए टोल प्लाजा के कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से खाने की व्यवस्था की है.

टोल प्लाजा के मैनेजर कुलदीप ने बताया कि जो भी श्रमिक आ रहे हैं, उनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कराई जा रही है. ये व्यवस्था पिछले एक सप्ताह से दिन-रात स्थानीय लोगों की मदद से चल रही है. साथ ही जिनके पास साधन नहीं है उन्हें बस से आगे के लिए रवाना किया जाता है. जो लोग रायबरेली के हैं, उन्हें बछरांवा के क्वारंटाइन केंद्र में भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details