उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर संजय सिंह बोले- दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का केस

यूपी के रायबरेली जिले में पुलिस कस्टडी में मोहित नाम के युवक की मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं सोमवार शाम को राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मृतक मोहित के परिजनों से मुलाकात की.

raebareli news
आप सांसद संजय सिंह

By

Published : Aug 31, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:आप सांसद संजय सिंह सोमवार की शाम लालगंज के पूरे बैजू मजरे बेहटा कला गांव पहुंचे. वहां वह पुलिस हिरासत के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में उसके परिजनों से मिले. उन्होंने कहा कि युवक को पुलिस ने कई दिनों तक गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा, फिर उसे पीट-पीटकर मार डाला. यह हत्या का मामला है, इसमें पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ने होने पर सरकार से पीड़ित परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग की.

इसे पढ़ें:रायबरेली: युवक की पुलिस कस्टडी में हुई मौत, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में सरकार को विफल करार देते हुए संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रायबरेली की घटना को खाकी की बेलगाम होती फितरत का नाम देते हुए संजय सिंह पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की.

पीड़ित परिवार से मिले आप सांसद संजय सिंह.

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव के निवासी मोहित और उसके भाई सोनू को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू को तो 28 अगस्त को छोड़ दिया था, लेकिन मोहित को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ था. इस बीच रविवार को मोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने पुलिस पर मोहित की पिटाई का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. इस प्रकरण में एसपी स्वप्निल ममगेन ने कोतवाल हरिशंकर प्रजापति को निलंबित कर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details