रायबरेली:जिले में योगी सरकार के 'बालिका सुरक्षा कार्यक्रम' को यूपी पुलिस का साथ मिलता दिख रहा है. जनपद में एंटी रोमियो स्क्वाड के धरपकड़ अभियान ने अब मनचलों को सलाखों के पीछे भेजने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आरोप है कि दोनों आरोपी बीते एक साल से लगातार स्कूल के आस-पास छात्रा पर छीटाकशी करते थे. वे कई बार छात्रा से छेड़खानी भी कर चुके थे.
रायबरेली: मनचलों पर एंटी रोमियो स्क्वाड का लगाम, छेड़खानी करते दो गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड ने छेड़खानी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिछले एक साल से छात्रा का पीछा करते थे और स्कूल आते-जाते समय छात्रा से छेड़खानी करते थे.
रायबरेली एंटी रोमियो स्क्वाड ने दो मनचलों को पकड़ा.
क्या है पूरा मामला-
- रायबरेली के ऊंचाहार में एंटी रोमियो स्क्वाड ने छेड़खानी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
- दोनों आरोपी लंबे समय से स्कूली छात्रा को परेशान कर रहे थे.
- दोनों अक्सर स्कूल आते-जाते समय छात्रा पर छीटाकशी और छेड़खानी करते थे.
- इसकी शिकायत छात्रा के परिजनों द्वारा पुलिस से की गई.
- शिकायत पर एंटी रोमियो स्क्वाड के स्पेशल सेल द्वारा स्कूल के पास से ही दोनों को पकड़ा गया.
ये दोनों आरोपी इंटरमीडिएट छात्रा से स्कूल जाते समय छीटाकशी और छेड़खानी करते थे. दोनों पिछले एक साल से छात्रा का पीछा करते थे. सूचना पर एन्टी स्क्वाड टीम ने स्कूल के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील कुमार सिंह, एसपी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST