उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपसी अनबन के चलते पत्नी ने प्रेमी से रचाई शादी, गुस्साए पति ने किया चाकू से हमला - husband attacked wife with knife

रायबरेली में पति ने प्रेमी के साथ रहने पर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

etv bharat
लालगंज कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Oct 5, 2022, 10:56 PM IST

रायबरेली:जनपद में मंगलवार की रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरापहा गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. पत्नी के शोर मचाने पर पति मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पीड़िता को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया. सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने युवती की गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की निवासी पूनम की शादी कुछ वर्षों पहले सेमरापहा गांव निवासी जितेंद्र से हुई थी. लेकिन, दोनों की आपस में नहीं बनी तो पूनम उससे अलग हो गई और अपने बच्चों को लेकर लालगंज में किराए के मकान में रहने लगी. इसके बाद उसने बिहार निवासी धर्मेंद्र से शादी कर ली. धर्मेंद्र वर्तमान में लखनऊ में रह रहा है. इसी बात से खुन्नस खाए जितेंद्र ने कल रात पूनम के मकान पर पहुंचकर उसे मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया.
पूनम के पति ने एक वार चेहरे पर व दूसरा वार कमर के नीचे किया. इसी बीच पूनम ने शोर मचा दिया. आस-पास के लोग, जब तक मौके पर पहुंचते, जितेंद्र वहां से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details