उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता मनोज पाण्डेय का दावा, 'एग्जिट पोल के विपरीत सपा के पक्ष में होंगे चुनाव परिणाम' - former cabinet minister manoj pandey exclusive interview

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में रायबरेली के ऊंचाहार से दोबारा विधायक चुने गए मनोज कुमार पाण्डेय ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव परिणामों में गठबंधन को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी. गठबंधन की सीटों में जबरदस्त इजाफा होगा.

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे.

By

Published : May 23, 2019, 1:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे ने चुनाव परिणामों की पूर्व संध्या पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने दावा किया कि एग्जिट पोल के रुझानों के विपरीत 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तो गठबंधन की सीटों में जबरदस्त इजाफा होगा.

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे.

जानें, क्या कहा मनोज पांडे ने

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रायबरेली में सपा के सहयोग से कांग्रेस की प्रत्याशी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी बड़े अंतराल से चुनाव जीतने में क़ामयाब होंगी.
  • सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को भाजपा से चुनाव परिणाम बाद बढ़ती निकटता के सवाल को एक सिरे से खारिज करते हुए सपा नेता ने 2013-14 में ही कोर्ट द्वारा इसमें राहत दिए जाने की बात कही.


लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे मनोज कुमार पाण्डेय ने 22 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात करते हुए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा व रालोद के गठबंधन को चुनाव के बाद सबसे मजबूत बनकर उभरने की बात कही..




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details