रायबरेलीः मान्यता है कि बिन मांगे भक्तों के मन की मुराद पूरी करने वाली मां मनसा देवी के दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं जाता. इस दरबार में आने वाले हर किसी पर मां की अपार कृपा बरसती है.
रायबरेली रेलवे स्टेशन के नजदीक मनसा देवी का मंदिर प्राचीन मान्यताओं के अनुसार सिद्ध शक्ति स्वरूपा मां भगवती के मंदिरों में गिना जाता है. नवरात्र में यहां तिल भर जगह नहीं बचती, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते मंदिर के कपाट को बंद कर दिया गया है.
मनसा देवी का है यह स्वंयभू स्थल
मंदिर के बारे में मान्यता है कि मां का यह स्वयंभू स्थल है और मां ने स्वप्न में आकर मंदिर के वर्तमान पुजारी के पूर्वजों को अपने प्राकट्य को लेकर संकेत दिया था. इसलिए इस मंदिर की महिमा अपरंपार है. आम दिनों में भी दरबार में उमड़ी भीड़ से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मां की कीर्ति जनपद की हर दिशाओं में व्याप्त है. दूर दराज से लोग मां के पूजन के लिए पहुंचते हैं.
कोरोना से लड़ने के लिए मां की उपासना
वहीं मंदिर के पुजारी पुत्तीलाल कहते हैं कि इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि मां के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता. मां मनसा देवी बिन मांगे भक्तों के मन की मुराद पूरी करती हैं. इस बार मां का आवाहन कोरोना को नाश करने के लिए किया जा रहा है. सभी भक्तजन मां से कुशल स्वास्थ्य की कामना की कामना भी कर रहे हैं. मां ही इस विपदा का निवारण दे सकती हैं. वहीं पुजारी ने बताया कि मां की उपासना के साथ शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूर्णरुप से पालन किया जा रहा है.