उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना के खौफ से बंद हुआ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान - कोरोना वायरस खबर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोना के खौफ से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को बंद कर दिया गया है. एम्स के नाम पर सिर्फ ओपीडी की सुविधा ही मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं कोरोना की वजह से पहले बैच के 50 स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी रोके जाने का आदेश जारी हुआ है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
कोरोना के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को बंद किया गया.

By

Published : Mar 21, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कोरोना को लेकर जहां देश-प्रदेश के नामी चिकित्सा और स्वास्थ्य संस्थान उसके पीड़ितों के उपचार में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं, वहीं रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने इसके बढ़ते प्रसार को रोकने के मकसद से फिलहाल अपने परिसर में तालाबंदी का फरमान जारी कर दिया है. संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जारी किए आदेश में 31 मार्च तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का नोटिस चस्पा किया गया है.

कोरोना के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को बंद किया गया.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को किया गया बंद
दरअसल रायबरेली एम्स में अभी भी हॉस्पिटल की आईपीडी सुविधाओं की शुरुआत नहीं हो सकी है. एम्स के नाम पर सिर्फ ओपीडी की सुविधा ही मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि मेडिकल छात्रों की पढ़ाई की शुरुआत बीते वर्ष से हो चुकी है और पहले बैच के 50 स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी इसी कारण से रोके जाने का आदेश जारी हुआ है.

कोरोना के कारण सभी कार्यों में हो रही देरी
हाल ही में एम्स रायबरेली के लिए पहले निदेशक की तैनाती की गई थी. इस संस्थान के मेंटरशिप की जिम्मेदारी भी पीजीआई चंडीगढ़ को सौंपी गई थी और अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसी साल अप्रैल-मई के दौरान एम्स में उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाओं समेत आईपीडी सर्विसेज की शुरुआत होगी. फिलहाल कोरोना के कारण सभी कार्यों में देरी होती दिख रही है. हालांकि इस बाबत जब संस्थान के प्रशासनिक अमले से बात की गई, तब जिले से बाहर होने की बात सामने आई.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: कोरोना के फेर में फंसी ODOP, जिला उद्योग केंद्र कर रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण की तैयारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details