रायबरेली: जनपद से एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है. जी हां क्योंकि यहां एक कार्यालय में मेज पर शराब की बोतल, नमकीन और पानी सजा हुआ है. वहीं, जब मामले के संबंध में कार्यालय में मौजूद युवक से पूछा गया तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया. जबकि, जिम्मेदार कुर्सी से गायब है. फिलहाल मामले पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है.
रायबरेली सीएचसी ऊंचाहार में हुई शराब पार्टी, Video Viral - रायबरेली सीएचसी ऊंचाहार
रायबरेली के सीएचसी ऊंचाहार के लैब टेक्नीशियन कार्यालय में दारू पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है.
रायबरेली सीएचसी ऊंचाहार
बता दें कि वायरल वीडियो सीएचसी ऊंचाहार के लैब टेक्नीशियन कार्यालय का बताया जा रहा है. इस वीडियो ने स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे गोरख धंधों की पोल जरूर खोल दी है. फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद से विभाग के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है.
यह भी पढ़ें-बरेली में छीना झपटी के कारण चार दिन के नवजात की मौत