रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को विजय रथ यात्रा को लेकर रायबरेली के चुरवा बॉर्डर से जिले में प्रवेश किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने चुरवा बार्डर पर स्थापित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त शेष हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल से जुड़े नेता, विधायक, मंत्री लगातार जिले में दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश में विजय रथ यात्रा लेकर क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. रायबरेली में भी उनका दो दिवसीय दौरा शुक्रवार और शनिवार को है. अपने रायबरेली दौरे के दौरान वह जिले की छः विधानसभाओं में जनसभा करेंगे. इसी के चलते आज वो अपने तय समय से कुछ घंटे देरी से लखनऊ से जिले के चूरूवा बॉर्डर सड़क मार्ग से पहुंचे.