उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे अखिलेश, चुरवा मंदिर में टेका माथा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विजय रथ यात्रा' जारी है. इसी क्रम में अखिलेश यादव आज रायबरेली पहुंचे हैं. अखिलेश दो दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे हैं, वह रायबरेली की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर लोगों से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करेंगे.

चुरवा मंदिर में टेका माथा
चुरवा मंदिर में टेका माथा

By

Published : Dec 17, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 1:45 PM IST

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को विजय रथ यात्रा को लेकर रायबरेली के चुरवा बॉर्डर से जिले में प्रवेश किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने चुरवा बार्डर पर स्थापित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त शेष हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल से जुड़े नेता, विधायक, मंत्री लगातार जिले में दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश में विजय रथ यात्रा लेकर क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. रायबरेली में भी उनका दो दिवसीय दौरा शुक्रवार और शनिवार को है. अपने रायबरेली दौरे के दौरान वह जिले की छः विधानसभाओं में जनसभा करेंगे. इसी के चलते आज वो अपने तय समय से कुछ घंटे देरी से लखनऊ से जिले के चूरूवा बॉर्डर सड़क मार्ग से पहुंचे.

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे अखिलेश

यह भी पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस, ब्लैक बैलून उड़ा कर जताया विरोध

जहां हजारों की तादात में सपाई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे. उनके वहां पहुंचते ही अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों से माहौल गरमा गया. इस बीच अखिलेश यादव ने चूरूवा बार्डर पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान की चौखट पर मत्था टेका. इसके बाद उनका रथ बछरांवा में होने वाली जनसभा स्थल की ओर रवाना हो गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details