रायबरेली:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बछरांवा और गुरुबख्गंज कस्बे पहुंचे. अखिलेश यादव लखनऊ से चित्रकूट जा रहे थे तभी रास्ते में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर रुक गए. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान नुक्ककड़ सभा में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को झूठा कहा और मुख्यमंत्री योगी को किसानों के नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट न करने की अपील की.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था, लेकिन कितने ही किसानों की आए दुगुनी हुई है. समय पर बारिश न होने व अत्याधिक बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई नहीं की गई, लेकिन कुछ किसानों को लाभ हुआ होगा. जिन्होंने फसलें लगाई होंगी. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि टमाटर का रेट कहां से कहां पहुंच गया है. बाबा मुख्यमंत्री विधानसभा में कह रहे थे कि टमाटर के रेट बढ़ने से हमारे किसान भाइयों को फायदा हुआ है.