उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसानों के पक्ष में किया प्रदर्शन - protest in favour of farmers

देश में किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को रायबरेली में अखिल भारतीय किसान महासभा का साथ मिला है. प्रदर्शनकारियों ने किसानों के समर्थन में सरकार को चेतावनी देते उद्योगपतियों के पुतले फूंके.

किसानों के पक्ष में प्रदर्शन .
किसानों के पक्ष में प्रदर्शन .

By

Published : Dec 5, 2020, 5:00 PM IST

रायबरेली:किसान बिल के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन के समर्थन में शुक्रवार को रायबरेली में भी अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबानी और अडानी के पुतले फूंके.

प्रदर्शन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उद्योगपति के लिए ही केंद्र सरकार ने इस बिल को पास किया है. उन्होंने 8 दिसंबर तक मांगें न मानने पर देश में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने कूच किया, लेकिन उन्हें दिल्ली बार्डर पर ही रोक लिया गया. इससे किसान बार्डर पर ही धरना देने लगे और सरकार पर बिल वापस न लेने पर वहीं डटे रहने की बात कही.

संगठनों से बात करने की कोशिश
सरकार लगातार इन किसानों के संगठनों से बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी सहमति नहीं बन पाई है. जैसे-जैसे समय गुजर रहा है. सारे देश के किसानों में रोष फैलता जा रहा है. आज इसी कड़ी में रायबरेली में अखिल भारतीय किसान महासभा ने जेल तिराहे पर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: भाकियू के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों का किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details