उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली से बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने रोका - congress party

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पत्रकार की हत्या की सूचना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रायबरेली से बलिया के लिए रवाना हुए. हालांकि उन्हें सलोन टोल प्लाजा पर रोक दिया गया है.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Aug 25, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी बलिया जाने की फिराक में थे, लेकिन रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा के नजदीक सलोन के टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनको रोका है. फिलहाल उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

मंगलवार को लखनऊ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रायबरेली के रास्ते बलिया जा रहे थे. इसी बीच शहर मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर सलोन टोल प्लाजा के नजदीक उनको रोक दिया गया है. इस बीच अजय कुमार लल्लू और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए.

अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने रोका.

जानकारी के मुताबिक अजय कुमार लल्लू को आगे बढ़ने से रोकते हुए सलोन पुलिस ने फिलहाल उन्हें अपनी कस्टडी में रखा हुआ है. वहीं जिले भर के कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष को रोके जाने की खबर पाकर सलोन का रुख कर चुके हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुछ इंटेलिजेंस इनपुट्स थे कि उनके बलिया पहुचने से वहां कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी. इसीलिए फिलहाल उन्हें यहां पर रोका गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details