रायबरेली:बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी बलिया जाने की फिराक में थे, लेकिन रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा के नजदीक सलोन के टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनको रोका है. फिलहाल उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
मंगलवार को लखनऊ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रायबरेली के रास्ते बलिया जा रहे थे. इसी बीच शहर मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर सलोन टोल प्लाजा के नजदीक उनको रोक दिया गया है. इस बीच अजय कुमार लल्लू और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए.