रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गंगोह विधानसभा के मतदान में सरकार द्वारा परिणामों पर प्रभाव डालने का लगाया आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा- गंगोह उपचुनाव के परिणामों में की गई घपलेबाजी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गंगोह विधानसभा उपचुनाव में सरकार पर घपलेबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर भाजपा प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाया.
प्रशासन पर लगाया चुनाव में धांधली का आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रायबरेली के प्रमुख गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर उपचुनाव परिणाम में धांधली करने का आरोप लगाया और सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के उपचुनाव की गिनती के दौरान मतदान स्थल से पार्टी उम्मीदवार और काउंटिंग एजेंट सहित मीडिया को बाहर करने के प्रशासन के फैसले पर सरकार पर जोरदार हमला किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर सहारनपुर के गंगोह विधानसभा के चुनाव परिणामों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए दावा किया की वर्तमान में लीड कर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार ही उस सीट के असल विजेता हैं.