उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एम्स रायबरेली को 12 महीने बाद भी नहीं मिला रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

एम्स रायबरेली को 12 महीने बाद भी अब तक रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिला है, जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एम्स प्रशासन का कहना है कि रेडियोलॉजिस्ट की तलाश जारी है.

etv bharat
एम्स रायबरेली को नहीं मिल रहे रेडियोलॉजिस्ट.

By

Published : Jan 12, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेडिकल दक्षता के लिए वर्षों से पहचान बनाने में कामयाब रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को रायबरेली में अपनी ओपीडी सुविधाओं के लिए रेडियोलॉजिस्ट नही मिल रहा है. रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण एम्स रायबरेली में जनवरी 2019 से ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप है. हालांकि संस्थान के प्रशासनिक तंत्र का दावा है कि रेडियोलॉजिस्ट के लिए अनवरत रुप से प्रयास किए जा रहे है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता हासिल नहीं हो सकी है.

एम्स को नहीं मिल रहे रेडियोलॉजिस्ट.
अपने बीमार पारिवारिक सदस्य को एम्स रायबरेली में दिखने आए हरिओम मौर्य कहते है कि एम्स में फिलहाल सुविधाओं की कमी है और अल्ट्रासाउंड की सुविधा महीनों से नहीं मिल रही है. इसके अलावा कई अन्य सुविधाओं की भी यहां कमी है.
एम्स ओपीडी.
वहीं नजदीकी गांव के रहने वाले भरत त्रिवेदी का कहना है कि व्यवस्था की कमी होने के कारण मरीजों को सही से इलाज एम्स में नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें: रायबरेली में हुआ था जलियांवाला बाग से बड़ा नरसंहार, 'मुंशीगंज गोलीकांड'

एम्स रायबरेली के उपनिदेशक प्रशासन एसके सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि रायबरेली एक छोटा शहर है और मेडिकल के क्षेत्र में रेडियोलॉजिस्ट की काफी मांग है. संस्थान लगातार इस दिशा में प्रयासरत है और पहले भी नियुक्ति के लिए कई विज्ञापन निकाले गए थे. उम्मीद है जल्द ही संस्थान को अपना रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details