रायबरेली:अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेडिकल दक्षता के लिए वर्षों से पहचान बनाने में कामयाब रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को रायबरेली में अपनी ओपीडी सुविधाओं के लिए रेडियोलॉजिस्ट नही मिल रहा है. रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण एम्स रायबरेली में जनवरी 2019 से ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप है. हालांकि संस्थान के प्रशासनिक तंत्र का दावा है कि रेडियोलॉजिस्ट के लिए अनवरत रुप से प्रयास किए जा रहे है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता हासिल नहीं हो सकी है.
एम्स रायबरेली को 12 महीने बाद भी नहीं मिला रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
एम्स रायबरेली को 12 महीने बाद भी अब तक रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिला है, जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एम्स प्रशासन का कहना है कि रेडियोलॉजिस्ट की तलाश जारी है.
एम्स रायबरेली को नहीं मिल रहे रेडियोलॉजिस्ट.
ये भी पढ़ें: रायबरेली में हुआ था जलियांवाला बाग से बड़ा नरसंहार, 'मुंशीगंज गोलीकांड'
एम्स रायबरेली के उपनिदेशक प्रशासन एसके सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि रायबरेली एक छोटा शहर है और मेडिकल के क्षेत्र में रेडियोलॉजिस्ट की काफी मांग है. संस्थान लगातार इस दिशा में प्रयासरत है और पहले भी नियुक्ति के लिए कई विज्ञापन निकाले गए थे. उम्मीद है जल्द ही संस्थान को अपना रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST