रायबरेलीःपांचवी बार सांसद बनी सोनिया गांधी ने अपने जीवन को खुली किताब बताते हुए क्षेत्र की जनता के नाम खुला खत लिखकर धन्यवाद दिया है. सोनिया को उनके प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा जीत के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए प्रमाण पत्र को सौंपने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.
- रायबरेलीसे लगातार पांचवी बार सांसद के रुप मे निर्वाचित हुई यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी ने क्षेत्रवासियों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है.
- स्थानीय जनता के नाम से अपने खुले खत में सोनिया गांधी ने अपने जीवन को खुली किताब बताते हुए क्षेत्र की जनता के विकास में योगदान दिए जाने के निश्चय को दोहराया.
- सोनिया को उनके प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा जीत के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए प्रमाण पत्र को सौंपने पहुंचे थे.
- इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.
- इसी के बाद सोनिया द्वारा जारी किया गया पत्र भी प्रकाश में आया
- पत्र में राष्ट्र के मूल्यों की रक्षा के लिए पूर्वजों के भांति अपना सर्वस्व बलिदान करने के प्रण को दोहराते हुए सोनिया ने आने वाले दिनों को मुश्किलों से भरा करार दिया.
- इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी समेत स्वाभिमान दल के साथियों को भी उनकी जीत में अह्म योगदान देने के लिए दिया धन्यवाद.