रायबरेली:यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,370 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं हार के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि सोनिया गांधी जैसे बड़े नेता के खिलाफ 3,64,623 वोट मिलना बड़ी उपलब्धि है.
रायबरेली में बोले बीजेपी प्रत्याशी, कहा- ऐसी जीत सोनिया गांधी के लिए हार के समान - lok sabha election result 2019
जिले में अपनी हार पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि महज डेढ़ लाख से ज्यादा मतों की जीत सोनिया गांधी के लिए हार के समान है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा करती है.
मीडिया से बात करते दिनेश प्रताप सिंह.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भेजा राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा
क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी
- दिनेश सिंह ने कहा कि भले ही 5 लाख पार के दावे किए जा रहे थे, पर इस परिणाम से यह बात साफ हो गई है कि जनता मोदी सरकार पर ही भरोसा करती है.
- रायबरेली और अमेठी जैसे कांग्रेस के पुराने गढ़ों से भी कांग्रेस को नकारा जा चुका है.
- दिनेश सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजा के घर में पैदा हुए राजकुमार भले हो सकते हैं, लेकिन देश में राजनीतिक विरासत संभालने के काबिल बिल्कुल भी नहीं हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST