उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AFFINITY 2021से रोशन हुई एम्स रायबरेली की शाम, फैशन शो से हुआ आगाज - AFFINITY 2021 का हुआ आयोजन

यूपी के रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नए सेंटर के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम को हुए AFFINITY 2021 में स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

AFFINITY 2021 का आगाज़
AFFINITY 2021 का आगाज़

By

Published : Mar 21, 2021, 6:45 AM IST

रायबरेली: जिले में शनिवार का दिन AFFINITY 2021 के नाम रहा. एम्स रायबरेली के मेडिकल छात्रों और फैकल्टी के इस अद्भुत समागम से पूरी शाम जगमग रही. इस दौरान एक तरफ जहां मेडिकल स्टूडेंट्स ने फैशन शो में जलवे बिखेरे वहीं उनके शिक्षकों और तमाम वरिष्ठ चिकित्सक भी अपने जौहर दिखाने में पीछे नहीं रहे.

फैशन शो से हुआ AFFINITY 2021 का आगाज.

फैशन शो से हुआ कार्यक्रम का आगाज
सरस्वती वंदना के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में मेडिकल स्टूडेंट्स ने फैशन शो से आगाज किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न परिधानों में स्टेज पर चलकर प्रोफेशनल फैशन मॉडल की छाप छोड़ी.

छात्रों ने जमकर उठाया लुत्फ.
चिकित्सक भी नहीं रहे पीछे,स्टेज पर दिखाया जमकर करतब
मेडिकल की पढ़ाई में देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान एम्स के फैकल्टी मेंबर्स स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस से उत्साहित दिखे. विश्वस्तरीय चिकित्सक देने का माद्दा रखने वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के इस नए सेंटर के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैकल्टी ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. महिला और पुरुष चिकित्सकों दोनो ही वर्ग के चिकित्सकों द्वारा गाना गाकर AFFINITY 2021 की शाम की रौनक बढ़ाई गई. इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी अपने शिक्षकों का जमकर प्रोत्साहन किया.
फैकेल्टी ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस.
जब डॉक्टर साहब के सुरीले बोल ने हर किसी को किया मंत्र मुग्ध
गीत गाकर किया सम्मोहित.
इस दौरान कार्यक्रम में जबरदस्त समां तब बंधा जब माइक डॉ मिश्रा के हाथों में आया. शायरी से आगाज करते हुए उन्होंने श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया. प्रेम में व्यंग्य ढूंढते हुए उन्होंने कहा कि,

"एक लड़की प्यार में मेरी तकदीर हो गई,
मैं राधा बना वो मेरी हीर हो गई,
खत मैंने प्यार के इज़हार में इतने लिखे,
कि वो रद्दी बेच बेच कर अमीर हो गई"

"फिर धूप में निकला न करो रुप मे रानी" गाकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. इसके बाद बाल रोग विशेषज्ञ विभाग के डॉ मृत्युंजय ने भी "प्यार में भी चैन कहां रे गाकर" युवाओं का दिल जीत लिया.

फैशन शो का हुआ आयोजन.
विजेताओं को निदेशक ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
विजेताओं को पुरस्कार देकर संस्थान के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी ने छात्र-छात्राओं समेत फैकल्टी का भी उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर एसके सिंह और रजिस्ट्रार समीर शुक्ला भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details