रायबरेली: जिले में शनिवार का दिन AFFINITY 2021 के नाम रहा. एम्स रायबरेली के मेडिकल छात्रों और फैकल्टी के इस अद्भुत समागम से पूरी शाम जगमग रही. इस दौरान एक तरफ जहां मेडिकल स्टूडेंट्स ने फैशन शो में जलवे बिखेरे वहीं उनके शिक्षकों और तमाम वरिष्ठ चिकित्सक भी अपने जौहर दिखाने में पीछे नहीं रहे.
AFFINITY 2021से रोशन हुई एम्स रायबरेली की शाम, फैशन शो से हुआ आगाज
यूपी के रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नए सेंटर के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम को हुए AFFINITY 2021 में स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.
फैशन शो से हुआ कार्यक्रम का आगाज
सरस्वती वंदना के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में मेडिकल स्टूडेंट्स ने फैशन शो से आगाज किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न परिधानों में स्टेज पर चलकर प्रोफेशनल फैशन मॉडल की छाप छोड़ी.
"एक लड़की प्यार में मेरी तकदीर हो गई,
मैं राधा बना वो मेरी हीर हो गई,
खत मैंने प्यार के इज़हार में इतने लिखे,
कि वो रद्दी बेच बेच कर अमीर हो गई"
"फिर धूप में निकला न करो रुप मे रानी" गाकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. इसके बाद बाल रोग विशेषज्ञ विभाग के डॉ मृत्युंजय ने भी "प्यार में भी चैन कहां रे गाकर" युवाओं का दिल जीत लिया.