रायबरेली:महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शनिवार को 125वीं जयंती है. इस मौके पर शहर के सिविल लाइन स्थित सुभाष चौक पर शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते दिखाई दिये. इस मौके पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी देश के महान सपूत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. लेकिन जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों की गैरमौजूदगी कई लोगों को जरूर अखरी. विशेष तौर पर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण करने न पहुंचने पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सवाल खड़े किए.
नेताजी की 125वीं जयंती पर नहीं पहुंचे DM, SP
केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को इस बार पहले से ही पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए थे. नेताजी की जयंती पर कई आयोजनों की भी रुप रेखा तय की गई थी. शहर के प्रमुख चौराहे सिविल लाइन्स पर भी नेताजी की विशाल प्रतिमा सालों पहले स्थापित की गई थी. तभी से हर 23 जनवरी को इस स्थल पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इस कार्यक्रम में डीएम और एसपी की मौजूदगी भी रहती थी. लेकिन इस बार दोनों ही प्रमुख अधिकारी नदारद रहे. यही कारण कि लोगों ने प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए.