रायबरेली: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बछरावां के रैन के आश्रम पद्धति विद्यालय में संचालित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इस बीच उनका ट्रीटमेंट कर रहे चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ के लिए प्रशासन द्वारा बटोही रिसोर्ट और भुंदल लॉन को अधिग्रहण किया गया है.
रायबरेली: प्रशासन का बटोही रिसोर्ट और भुंदल लॉन पर अधिग्रहण, बनेगा क्वारंटाइन सेंटर - भुंदल लॉन पर अधिग्रहण
यूपी के रायबरेली में प्रशासन में बटोही रिसोर्ट और भुंदल लॉन को अधिग्रहण किया गया है. यह दावा किया जा रहा है कि दोनों बड़े रिसोर्ट में चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ के रुकने के अलावा जरुरत पड़ने पर उन सभी के लिए क्वारंटाइन स्थल भी बनाया जाएगा.
यह दावा किया जा रहा है कि दोनों बड़े रिसोर्ट में चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ के रुकने के अलावा जरुरत पड़ने पर उन सभी के लिए क्वारंटाइन स्थल भी बनाया जाएगा. स्थलीय निरक्षण कर रहे लोगों में डीएम शुभ्रा सक्सेना और सीडीओ अभिषेक गोयल के अलावा एडीएम प्रशासन राम अभिलाष और एडिशनल एसपी नित्यानंद राय और नगर पालिका ईओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बताते चलें कि जिले में इसी सप्ताह 43 कोरोनो पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था. इसके बाद ही पीड़ित मरीजों की देख-रेख में लगाए गए चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ को दी जाने वाली पीपीई किट समेत अन्य व्यवस्थाओं के भी दुरुस्त न होने का आरोप लगाया था.