उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अदिति सिंह ने रायबरेली सदर सीट पर खिलाया कमल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई थीं शामिल - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अदिति सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने रायबरेली सदर सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राम प्रताप यादव को करीब 10 हजार वोटों से हरा दिया है.

etv bharat
रायबरेली सदर सीट पर खिला कमल

By

Published : Mar 10, 2022, 7:00 PM IST

रायबरेलीः अदिति सिंह ने रायबरेली की सदर सीट पर कमल खिला दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रताप यादव को करीब 10 हजार वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर बीजेपी आज तक खाता भी नहीं खोल पाई थी. लेकिन अदिति सिंह के सहारे बीजेपी ने यहां सालों का सूखा खत्म कर दिया.

रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से लगातार सांसद चुनी जाती रही हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली रायबरेली सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत ऐतिहासिक है. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उसके तुलना में इस बार जीत का अंतर काफी कम हुआ है.

यूपी की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली सदर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. अब तक ये सीट कांग्रेस के पास थी. लेकिन कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को अपने ही गढ़ में बड़ा झटका लगा है.

बात 2017 की करें तो कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह ने बीएसपी के मोहम्मद शाहबाज खान को 89163 वोटों के अंतर से हराया था. जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर थी. 2012 में पीस पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले अखिलेश सिंह यहां से लगातार पांचवीं बार विधायक बने थे.

रायबरेली सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 13 पुरूष और 1 महिला उम्मीदवार थे. अदिति सिंह के सामने समाजवादी पार्टी ने रामप्रताप यादव जबकि बीएसपी ने मोहम्मद अशरफ को उम्मीदवार बनाया था. जबकि अदिति सिंह के जाने के बाद कांग्रेस ने मनीष सिंह चौहान पर दांव चला था. रायबरेली में अदिति सिंह ने जीत का परचम लहराया. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनीष चौहान तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस अपने गढ़ में 10 फीसदी वोट भी नहीं ला पाई है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर शहर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास

2019 से ही अदिति सिंह ने काग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया था और आखिरकार उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अदिति सिंह कद्दावर बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति सिंह का जन्म 15 नवंबर 1987 को लखनऊ में हुआ था. उन्होंने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने का फैसला लिया. अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह के साथ 21 नवंबर, 2019 को शादी की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details