रायबरेलीः अदिति सिंह ने रायबरेली की सदर सीट पर कमल खिला दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रताप यादव को करीब 10 हजार वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर बीजेपी आज तक खाता भी नहीं खोल पाई थी. लेकिन अदिति सिंह के सहारे बीजेपी ने यहां सालों का सूखा खत्म कर दिया.
रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से लगातार सांसद चुनी जाती रही हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली रायबरेली सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत ऐतिहासिक है. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उसके तुलना में इस बार जीत का अंतर काफी कम हुआ है.
यूपी की सबसे चर्चित सीटों में से एक रायबरेली सदर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. अब तक ये सीट कांग्रेस के पास थी. लेकिन कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को अपने ही गढ़ में बड़ा झटका लगा है.
बात 2017 की करें तो कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह ने बीएसपी के मोहम्मद शाहबाज खान को 89163 वोटों के अंतर से हराया था. जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर थी. 2012 में पीस पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले अखिलेश सिंह यहां से लगातार पांचवीं बार विधायक बने थे.