उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली पहुंचे एडीजी एसएन साबत, ऊंचाहार कोतवाली का किया निरीक्षण - एडीजी एसएन साबत

एडीजी एसएन साबत सोमवार को औचक निरक्षण करने रायबरेली पहुंचे. इस दौरान एडीजी ने ऊंचाहार कोतवाली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एडीजी ने पंचायत चुनाव और होली को लेकर पुलिस टीम की तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा की.

एडीजी एसएन साबत
एडीजी एसएन साबत

By

Published : Mar 16, 2021, 4:03 AM IST

रायबरेलीः एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत सोमवार को औचक निरक्षण करने रायबरेली पहुंचे. जनपद के ऊंचाहार कोतवाली का रुख करते हुए एडीजी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौजूद रहे. एकाएक अपर पुलिस महानिदेशक के दौरे से कोतवाली परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. निरीक्षण के बाद एडीजी ने पंचायत चुनाव और होली को लेकर पुलिस टीम की तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा की.

ऊंचाहार कोतवाली का निरीक्षण.

ऊंचाहार कोतवाली का औचक निरीक्षण
ऊंचाहार कोतवाली परिसर के निरीक्षण के दौरान एडीजी ने अभिलेखों के रखरखाव, कोविड-19 हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क और माल खाने का रखरखाव व माल खाने के रजिस्टर की एंट्री को भी परखा. इसके अलावा एडीजी ने खुद ही सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीएनएस पोर्टल और कार्यालय अभिलेखों और शस्त्रों के रखरखाव की भी समीक्षा की.

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
निरीक्षण के उपरांत एडीजी एसएन साबत ने एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर के गेस्ट हाउस में एसपी श्लोक कुमार समेत डलमऊ और सलोन रेंज के क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जनपद के सीमायी इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही पंचायत चुनाव और होली के पर्व के दौरान कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. खासतौर पर प्रतापगढ़ बॉर्डर इलाके में सघन निगरानी रखने की भी हिदायत देना एडीजी नहीं भूले.

यह भी पढ़ेंः-

बैठक में यह लोग रहे मौजूद
एडीजी की बैठक में एसपी के अलावा एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, डलमऊ सीओ अशोक कुमार सिंह, सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह समेत नसीराबाद, सलोन, डीह और ऊंचाहार के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details