रायबरेली: जिले में लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों का क्षेत्रिय भ्रमण लगातार जारी है. सोमवार को खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त अनिल कुमार ने बछरांवा व महाराजगंज का दौरा किया और संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया.
रायबरेली: अपर आयुक्त ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण - रायबरेली में लॉकडाउन
यूपी के रायबरेली में खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त अनिल कुमार ने सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. सामुदायिक किचन में की गई व्यवस्था को देखकर वह संतुष्ट नजर आए.
अपर आयुक्त अचानक बछरांवा में संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंच गए. अपर आयुक्त के आगमन से वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
निरीक्षण में किसी भी तरह की कमी न मिलने से कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. बछरांवा में निरीक्षण के बाद अनिल कुमार का काफिला महराजगंज के लिए रवाना हुआ. वहां उन्होंने नगर पंचायत में मौजूद जनता किचन का भी निरीक्षण किया. अपर आयुक्त ने वहां मौजूद अधिकारियों को किचन में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित थर्मल स्क्रीनिंग कराने की बात कही.