रायबरेली: कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद रायबरेली प्रशासन कोरोना पर नकेल कसता दिख रहा है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 पहुंच चुकी है. वहीं राहत वाली बात यह है कि इनमें से 43 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि शेष 7 संक्रमित मरीजों का इलाज सघन निगरानी में किए जाने की बात जिला प्रशासन कर रहा है.
रायबरेली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर हुई 7
कोविड-19 संक्रमण को लेकर रायबरेली प्रशासन राहत महसूस कर रहा है. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के मुताबिक जिले में पाए गए 50 संक्रमित मरीजों में से 43 ठीक होकर अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं.
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आई है. इस कठिन लक्ष्य को जिले के चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे की अगुवाई में दक्ष मेडिकल स्टॉफ ने पूरा किया है. साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 207 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं. इसके अतिरिक्त 3,346 वाहनों का चालान किया गया है, 395 वाहन सीज किए गए हैं और 4,86,700 रुपये समन शुल्क की शक्ल में वसूला गया है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी जिले को रेड जोन में रखा गया है.