रायबरेली: मिल एरिया थाना में मेडिकल के फर्जी बिल के माध्यम से करीब 70 हजार रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में आरक्षी पद पर नियुक्त था. आरोपी ने वर्ष-2013 में चिकित्सा के लिए अस्पतालों से लगभग 70 हजार रुपये का फर्जी बिल बनवाकर विभाग में प्रस्तुत किया था.
क्या है मामला
- मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है.
- आरक्षी आरोपी ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव पर मेडिकल का फर्जी बिल बनवाकर 70 हजार रुपये की फर्जीवाड़े का आरोप था.
- जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था.
- फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शहर के प्रगतिपुरम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.