उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सालों से फरार चल रहे फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार - यूपी न्यूज

पुलिस टीम ने सालों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को शहर के प्रगतिपुरम से गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनामी अपराधी पहले पीएसी का आरक्षी जवान था और उस पर मेडिकल के फर्जी बिल के माध्यम से करीब 70 हजार की जालसाजी का आरोप था. हेराफेरी प्रकाश में आने पर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. इसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था.

मेडिकल फर्जीवाड़े मामले में आरक्षी आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: मिल एरिया थाना में मेडिकल के फर्जी बिल के माध्यम से करीब 70 हजार रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में आरक्षी पद पर नियुक्त था. आरोपी ने वर्ष-2013 में चिकित्सा के लिए अस्पतालों से लगभग 70 हजार रुपये का फर्जी बिल बनवाकर विभाग में प्रस्तुत किया था.

मेडिकल फर्जीवाड़े मामले में आरक्षी आरोपी गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है.
  • आरक्षी आरोपी ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव पर मेडिकल का फर्जी बिल बनवाकर 70 हजार रुपये की फर्जीवाड़े का आरोप था.
  • जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था.
  • फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शहर के प्रगतिपुरम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी ने पुलिस पर लगाया आरोप
आरोपी ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि घूस न दिए जाने के कारण उसके ऊपर
मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपी पर मेडिकल का फर्जी बिल बनवाकर 70 हजार रूपए की फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद से ही फरार चल रहे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी. जिसे पुलिस ने शहर के प्रगतिपुरम से गिरफ्तार कर लिया है.
सुनील कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details