उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती का UP दौरा: इंट्री से गिरफ्तारी तक...जानें पूरा घटनाक्रम - आप विधायक सोमनाथ भारती

आप विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं रायबरेली जिले में AAP MLA के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. उनके दौरे से जुड़ा पूरा घटनाक्रम जानें इस विशेष रिपोर्ट में....

सोमनाथ भारती का UP दौरा
सोमनाथ भारती का UP दौरा

By

Published : Jan 11, 2021, 11:04 PM IST

रायबरेली/सुलतानपुर: पिछले 2 दिनों से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती यूपी दौरे पर थे. यह दौरा इतना हंगामेदार रहा कि बीच UP यात्रा में ही सोमनाथ भारती जेल पहुंच गए. गाली-गलौज, स्याही और फिर बवाल, कुछ ऐसा ही रहा सोमनाथ भारती का ये दौरा. देखिए इस दौरे पर ये रिपोर्ट.

सोमनाथ भारती ने स्कूल को लेकर दिया बयान.

दिनभर चला हाईवोल्टेज ड्रामा

सोमवार को उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का हाईवोल्टेज ड्रामा दिनभर चला. दरअसल, केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में पैदा हो रहे बच्चों को लेकर बयान दे दिया, जिसको लेकर मामला बढ़ गया. उनके इस बयान के बाद सोमनाथ भारती पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया. मामला इतना बढा कि सोमनाथ भारती को सुलतानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

फेंकी गई स्याही.

गेस्ट हाउस के बाहर फेंकी गई स्याही

रविवार को मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती रायबरेली पहुंचे थे. यहां रात भर सिंचाईं विभाग के गेस्ट हाउस में आराम के बाद सोमवार की सुबह जब वे गेस्ट हाऊस बाहर निकल रहे थे तभी सदर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्हें जाने से रोक दिया. पुलिस से हो रही खींचतान के दौरान ही मौजूद भीड़ में से एक शख्स ने भारती पर स्याही फेंक दी.

...और दौड़ पड़े सोमनाथ भारती

स्याही फेकने से नाराज सोमनाथ भारती खुद स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ने के लिए दौडे. लेकिन वह शख्स फरार हो गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

पकड़ने दौड़े सोमनाथ भारती.

योगी को लेकर दिया बयान

स्याही फेंके जाने से गुस्साए सोमनाथ भारती ने योगी सरकार पर इसका आरोप लगाया. गुस्साए सोमनाथ भारती ने तो यहां तक कह दिया कि 'योगी की मौत निश्चित है'. इस दौरान सोमनाथ भारती एक पुलिसकर्मी से बात करते हुए स्याही फेंकने वालों के साथ मिले होने का आरोप लगा दिया. उनका कहना है कि यह सब आप लोगों की मिलीभगत से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'यूपी में पुलिस के संरक्षण में गुंडे पलते हैं.' साथ ही वह कह रहे थे कि 'योगी से कह दो यह सब करने से कुछ नहीं होगा'. हालांकि बाद में पुलिस ने धमकी देने वाले शक्स को भी गिरफ्तार कर लिया.

...और गिरफ्तार हो गए सोमनाथ भारती

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कड़ी सुरक्षा में उन्हें अमेठी भेज दिया. उन्हें सुलतानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि इस मामले में 13 जनवरी को सुनवाई के लिए कोर्ट ने तारीख दी है.

कोर्ट में किये गए पेश.

उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हंगामा

सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक की राजनीति में उबाल आ गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने ट्वीट करके योगी सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये. अरविंद केजरीवाल ने मामले को वापस स्कूल के मुद्दे पर लाते हुए टिप्पणी की, 'जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में UP के हमारे बच्चे पढ़ते हैं योगी जी. आप UP के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं.'

आप नेता सत्येंद्र जैन ने भी ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के स्कूलों की हालत को लेकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा...

सोमनाथ भारती ने क्या दिया था बयान

दरअसल सोमनाथ भारती ने रविवार को अमेठी में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि,' यूपी के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्ते के बच्चे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details