उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमपी-एमलए कोर्ट में पेश हुए सोमनाथ भारती, बेल पर कल होगी सुनवाई - somnath bharti news in hindi

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. विशेष न्यायाधीश के समक्ष दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच करीब एक घंटे तक बहस हुई, जिसके बाद जमानत पर सुनवाई के लिए कल की तारीख मुकर्रर की गई.

aap mla somnath bharti
आप विधायक सोमनाथ भारती.

By

Published : Jan 15, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 8:15 PM IST

रायबरेली : आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती शुक्रवार को रायबरेली न्यायालय में पेश हुए. सुलतानपुर जेल से भारी सुरक्षा बल के साथ सोमनाथ भारती को रायबरेली लाया गया. दोपहर करीब 1:00 बजे दीवानी न्यायालय परिसर के एमपी-एमएलए कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के समक्ष उन्हें पेश किया गया. इस दौरान बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं के मध्य रिमांड को लेकर करीब 1 घंटे तक बहस चली, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अभिरक्षा को कायम रखते हुए जमानत पर कल सुनवाई होने की बात कही गई.

कोर्ट में पेश हुए आप विधायक.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते सोमवार को रायबरेली के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रुके आप नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ रायबरेली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. रायबरेली शहर कोतवाल अतुल सिंह द्वारा उन पर पुलिस को धमकाने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 595(2), 153A, 504 व 506 में मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इससे पूर्व ही उन्हें अमेठी पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तार करके सुलतानपुर जेल भेज दिया गया. शुक्रवार को रायबरेली में दर्ज हुई एफआईआर पर उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.

वकीलों के मध्य 1 घंटे तक चली बहस

विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल के समक्ष अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह व बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुरेंद्र बहादुर सिंह के मध्य बहस हुई. आरोपी को रिमांड पर लिए जाने को लेकर दोनों अधिवक्ताओं ने जज के समक्ष अपनी अपनी दलील रखी. करीब एक घंटे तक बहस सुनने के बाद न्यायाधीश द्वारा सोमनाथ भारती को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए जमानत पर सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई.

ये भी पढ़ें :सोमनाथ भारती का UP दौरा: इंट्री से गिरफ्तारी तक...जानें पूरा घटनाक्रम

सुनवाई के बाद भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में सोमनाथ भारती को रायबरेली से वापस सुलतानपुर जेल भेज दिया गया. हालांकि इस दौरान जब तक सोमनाथ भारती कोर्ट परिसर में मौजूद रहे, बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने पूरे परिसर को छावनी में बदल दिया.

Last Updated : Jan 15, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details