रायबरेली :उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब पीड़िता अपने चाचा के घर से बाजार जा रही थी.
रेप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता अपने चाचा के घर से साइकिल से बाजार जा रही थी. रास्ते मे उसकी आरोपी मोहित से मुलाकात हुई. पीड़िता ने अपनी साईकिल वहीं मौजूद पोरई निवासी एक दूसरे लड़के को दे दी. स्वयं मोहित की बाइक में पीछे बैठ गयी.